7 मार्च को PM मोदी Vs CM ममता, होगी टक्कर, एक ही समय पर दोनों करेंगे चुनावी रैली
कोलकाता – पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली। यहां सीधे टक्कर बीजेपी बनाम टीएमसी है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अब भाजपा की पूरी टीम चुनावी जंग में उतरने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे महारथी 120 रैलियां करेंगे।
इस बीच पश्चिम बंगाल में सात मार्च का का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच ऐतिहासिक चुनावी टक्कर होने जा रहा है। दरअसल चुनाव ऐलानों के बाद पहली बार दोनों नेता अपना दमखम दिखाएंगे। पीएम मोदी रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड से बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। वहीं, सीएम ममता एलपीजी की बढ़ी कीमतें और महंगाई के मुद्दे पर रैली करेंगी
रविवार को बीजेपी ने एक बड़ी जनसभा की तैयारी की है। बीजेपी का टारगेट ब्रिगेड ग्राउंड में करीब 10 लाख लोगों को लाने का है। बीजेपी इस रैली को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर कैंपेन चला रही है। बता दें कि बंगाल में मशहूर है कि जिसका ब्रिगेड ग्राउंड उसी का बंगाल। बंगाल के चुनाव में बीजेपी बढ़त ना ले सके, इसलिए सीएम ममता ने भी अपने प्रचार को धार देने के लिए सड़क पर उतरने की तैयारी कर ली है और इसके लिए उत्तर बंगाल के सिलिगुड़ी को चुना है।