रिलायंस का बड़ा ऐलान, कंपनी के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारवालों को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन
मुंबई – देश भर में कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू है। हर दिन लाखों लोगों को टिका लगाया जा रहा है। इस बीच वैक्सीनेशन को लेकर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने बड़ा एलान किया है। नीता अंबानी ने बयान जारी करके कहा है कि कंपनी रिलायंस के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारवालों के वैक्सीनेशन का खर्चा खुद उठाएगी।
नीता अंबानी ने कहा कि सभी के समर्थन से हम जल्द ही इस महामारी को खत्म करेंगे। लेकिन, तबतक सावधानी बरतते रहें। हम अब इस लड़ाई के आखिरी चरण में हैं। हम जीतेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मुकेश अंबानी और मैंने फैसला किया है कि हम रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराएंगे।
इससे पहले देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एक्सेंचर भी भारत में अपने कर्मचारियों के कोरोना टीकाकरण की लागत का बोझ खुद वहन करेंगी। इन्फोसिस अपने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को फ्री में टीका लगवाएगी। एक्सेंचर भी अपने कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्च खुद उठाएगी।