भारत

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, लोकसभा उपचुनाव में भी आजमाएगी हाथ

चेन्नई – भारतीय जनता पार्टी आने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही कन्याकुमारी सीट से लोकसभा उपचुनाव के लिए हाथ आजमाएगी। बता दें कि बीजेपी राज्य में इस बार अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। द्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देते हुए शुक्रवार को उसे छह सीटें देने का फैसला किया।

लेकिन, कांग्रेस ने कहा है कि वह सम्मानजनक संख्या में सीटें चाहती है ताकि उसके कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद रह सके। एमके स्टालिन की अगुवाई वाली द्रमुक विधानसभा चुनावों के लिए अब तक भाकपा समेत चार दलों के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे चुकी है। माना जा रहा है कि माकपा के साथ भी उसकी सहमति जल्द बन जाएगी।

कांग्रेस और एमडीएमके के बीच पेंच अभी भी फंसा हुआ –
कांग्रेस और एमडीएमके के बीच अब तक सीटों को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। सूत्रों का कहना है कि द्रमुक इस चुनाव के लिए एमडीएमके को सात और कांग्रेस को 22 सीटें देने की पेशकश कर रही है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी 30 से कम सीटें स्वीकार नहीं करेगी। बता दें कि तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से AIADMK का शासन है। प्रदेश की सभी 234 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page