Road Safety World Series : पुराने अंदाज में नजर आये सहवाग, 35 गेंद पर ठोके 80 रन, सचिन ने भी की धुआंधार बल्लेबाजी, इंडिया लेजेंड्स की जीत
रायपुर – कल से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत हो गयी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण स्टेडियम में कल इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को इंडिया लीजेंड्स ने 10 विकेट से जीत लिया। मैच में वीरेंदर सहवाग अपने पुराने अंदाज में नजर आये। सहवाग ने 35 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौके जड़ते हुए नाबाद 80 रनों की पारी खेली। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
मैच में बांग्लादेश लेजेंड्स ने 20 ओवर में 19.4 ओवर में 109 रन बनाए थे। जवाब देने उतरी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 10.1 ओवर में शानदार जीत दर्ज कर ली।
बांग्लादेश की तरफ से बैटिंग करने उतरे ओपनर नजीमुद्दीन ने 33 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। जबकि आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इस दौरान इंडिया लेजेंड्स की तरफ से विनय कुमार, प्रग्यान ओझा और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए। युवराज सिंह एक शानदार रन आउट में भी शामिल रहे।