नई दिल्ली – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का शुक्रवार की शाम को निधन हो गया। जॉर्ज मुथूट 72 वर्ष के थे। बता दें कि मुथूट फाइनेंस देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।
Muthoot Group Chairman MG George Muthoot passed away today in Delhi.
— ANI (@ANI) March 5, 2021
एमजी जॉर्ज मुथूट अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य थे, जिन्होंने मुथूट ग्रुप के चेयरमैन का पद संभाला था। वह ऑर्थोडॉक्स चर्च के ट्रस्टी थे और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य भी थे। साथ ही जॉर्ज मुथूट फिक्की केरल राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे। जॉर्ज मुथूट उन 6 मलयाली लोगों में से एक थे, जिन्होंने पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन की अमीरों की लिस्ट में जगह बनाई थी।