बंगाल में बवाल, ममता बनर्जी के टखने-कंधे में लगी चोट
कोलकाता – पश्चिम बंगाल में चुनावी रंग हर तरफ चढ़ा हुआ है। राज्य में टीएमसी बनाम बीजेपी नजर आने लगा है। नेताओं द्वारा बयानबाजी भी शुरू है। इस बीच मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल ममता को उनके टखने की हड्डी एवं कंधे पर गंभीर चोट आई है और उन्हें अगले 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा।
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee brought to SSKM Hospital, Kolkata pic.twitter.com/8KVoBOPkHj
— ANI (@ANI) March 10, 2021
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि एक मंदिर के बाहर चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया जिससे वह गिर गयीं। ममता ने पैर सूजने, सीने में दर्द और बुखार सा महसूस होने की बात कही जिसके बाद उन्हें कोलकाता लाया गया। राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि ममता को कोई रोक नहीं पाएगा। चटर्जी ने इस घटना के लिए चुनाव आयोग को कठघरे में खड़े करने की कोशिश की है।
.@BJP4Bengal Brace yourselves to see the power of people of BENGAL on Sunday, May 2nd.
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) March 10, 2021
Get READY!!! pic.twitter.com/dg6bw1TxiU
टीएमसी नेता ने कहा कि पार्टी के नेता गुरुवार को आयोग से मिलकर उसके समक्ष इस मामले को रखेंगे। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषक बनर्जी ने अस्पताल में इलाज करा रहीं टीएमसी प्रमुख की एक तस्वीर शेयर की है। जांच रिपोर्ट से पता चला है कि ममता के टखने, पैर और दाएं कंधे में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की। उन्हें 48 घंटे की निगरानी में रखा गया है।