नागपुर – देश भर में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार तेजी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 22,854 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की वजह से 126 लोगों की मौत हुई। यह पिछले कुछ महीनों में संक्रमण के एक दिन में आए केस में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पहले 24 दिसंबर, 2020 को इससे ज्यादा मामले आए थे।
इसके साथ ही देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,12,85,561 हो गई है. साल 2021 में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब रोजाना नए मामलों की संख्या 20,000 के पार गई है। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। नागपुर के पालक (प्रभारी) मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा कि शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, यानि किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी, सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी।
बता दें कि नागपुर में बुधवार को 1710 नए मामले सामने आए थे। 173 दिन बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले एक दिन में आने का यह रिकॉर्ड है। नागपुर नगर निगम ने बुधवार को कहा था कि कोरोना के नए मामले महिलाओं और 20 से 40 आयु वर्ग के लोगों में आ रहे हैं। नगर निगम प्रशासन ने कहा था कि लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं।
नागपुर नगर निगम के कमिश्नर राधाकृष्णन बी ने कहा था कि सरकार ने सभी आर्थिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं, हम नहीं चाहते हैं कि पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए, लेकिन अगर हालात खराब होते हैं तो हम लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं। नागपुर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने 14 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। सभी होटल, माल, रेस्तरां और प्राइवेट ऑफिस को वीकेंड पर बंद करने का आदेश दिया गया था। हालांकि, वीकेंड पर सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी। अब कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।
महाराष्ट्र में पिछले साल 7 अक्टूबर को कोरोना के 14,578 नए मामले सामने आए थे। इसके ठीक 154 दिन बाद यानी 10 मार्च को महाराष्ट्र में 13,659 नए मामले सामने आए हैं। 10 मार्च को महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 54 लोगों की जान गई।