पटियाला – एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज हो गया है। देश के जिन छह राज्यों में तेजी से कोरोना वायरस महामारी फैल रही है, उनमें पंजाब भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में पिछले 24 घंटो में 1309 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल 18 लोगों की मौत हो गई। राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर राज्य की अमरिंदर सरकार ने पटियाला,लुधियाना, नवांशहर, जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, पंजाब में अब तक एक लाख 93 हजार 345 मामले आ चुके हैं। इनमें से पांच हजार 996 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, अबतक एक लाख 77 हजार 280 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राज्य में अभी 10 हजार 59 लोगों का इलाज जारी है। उत्तर से दक्षिण तक कोरोना के मामलों में तेजी आई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 हजार 285 नए मामले दर्ज किए गए थे।
इन मामलों में करीब 85 फीसदी मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण के सैलाब के पीछे लोगों की लापरवाही, टेस्टिंग की कमी और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम जिम्मेदार बताया है।