भारत
यहाँ नौकरी की मांग करने पर ‘एंटी नेशनल’ का टैग मिलता हैं : राहुल गाँधी
नई दिल्ली : कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे है। राहुल गांधी ने जहां एक तरफ गुरुवार को विदेशी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया है। वहीं दूसरी तरफ आज यानी शुक्रवार को उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है।
#StudentsWantJobs
लेकिन सरकार दे रही है-
पुलिस के डंडे
वॉटर गन की बौछार
एंटी नैशनल का टैग
और बेरोज़गारी।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 12, 2021
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “विद्यार्थियों को नौकरी चाहिए लेकिन सरकार दे रही है- पुलिस के डंडे, वॉटर गन की बौछार, एंटी नैशनल का टैग और बेरोज़गारी।” राहुल गांधी ने इसके साथ “स्टूडेंट्स वॉन्ट जॉब्स” यानी विद्यार्थियों को नौकरी चाहिए ऐसा हैशटैग भी लगाया है।