1 अप्रैल से महंगी होने वाली है TV, जानिए कितनी…
मुंबई – देश में एलईडी टीवी की कीमतें अप्रैल से बढ़ सकती हैं क्योंकि पिछले एक महीने में ओपन-सेल पैनल वैश्विक बाजारों में 35 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। पैनासोनिक, हायर और थॉमसन जैसे ब्रांडों के अधिकारियों ने संकत दिए है कि वे अप्रैल से कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं, जबकि एलजी जैसी कुछ कंपनियां पहले ही कीमतें बढ़ा चुकी हैं। जबकि एलजी (LG) जैसी कुछ कंपनियां पहले ही LED TV की कीमतें बढ़ा चुकी हैं।
कारोबारियों का कहना है कि टीवी पैनल के दाम बढ़ने के पीछे मुख्य वैश्विक विक्रेताओं द्वारा सप्लाई की कमी को बताया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कारण जैसे कि कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी, तांबा, एल्यूमीनियम और स्टील जैसे सामानों के दाम बढ़ी है। इससे कंपनियों की लागत बढ़ रही है। इसीलिए कंपनियां दाम बढ़ाने की तैयारी में है।
संभावना है कि अप्रैल तक टीवी की कीमतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा, मौजूदा रुझानों को देखते हुए अप्रैल तक कीमतों में 5-7 फीसदी वृद्धि हो सकती है। हायर अप्लायंस इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रैगांजा ने कहा कि कीमतों को बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।