भारत

गुदगुदी के बहाने बच्चों ने बुजुर्ग की जेब से निकाले 50 हज़ार

जोधपुर –

आंखों को धोखा देकर पैसे गायब करने की आपने कई खबरें पढ़ी होगी। लेकिन राजस्थान के जोधपुर से जो खबर सामने आई है उसे पढ़कर आप जरूर अवाक् रह जाएंगे।  यहां शहर के खानाबदोश बच्चों के गैंग ने एक बुजुर्ग की जेब से 50 हज़ार रुपए उड़ा लिए. इस खबर से शहर में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पेशे से सैलून चलाने वाले दिलीप कुमार सैन इंडियन ओवरसीज बैंक से रुपए निकल कर घर की तरफ जा रहे थे ।  बैंक के पीछे की गली में पहुंचते ही 7-8 बच्चों की टोली ने उन्हें घेर लिया और बुजुर्ग को गुदगुदाने लगे।  दिलीप जब तक पूरा माजरा समझ पाते बच्चों ने उनकी जेब से 50 हज़ार रुपए निकाल लिए. इस दौरान बच्चों की हरकतों को देख रहे एक चाय वाले ने पीछे से आकर बच्चों को पकड़ा और 50 हज़ार रुपए का बंडल बरामद किया। वैसे उस बंडल में 19 हज़ार रुपए ही निकले। बच्चे  बाकी  के 31 हज़ार रुपए लेकर लेकर फरार हो गए ।

दिलीप कुमार ने इस मामले में उदयमंदिर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।  अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चों की तलाश कर रही है ।  इस मामले में पुलिस ने बताया कि इन दिनों शहर में बाहर से खानाबदोश लोगों का समूह आया हुआ है।  संभावना जताई जा रही है कि इन्ही के बच्चों ने इस घटना को अंजाम दिया है।  ये बच्चे रोटी या रुपए मांगने के बहाने से आपकी जेब से पैसे निकाल सकते है और गहनों से भी भरा बैग लेकर भाग सकते है।

उदय मंदिर थाना इंचार्ज राजेश कुमार यादव ने बताया कि दिलीप कुमार बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे।  बैंक के पीछे अरुण होटल पुलिस चौकी की ओर जाने वाली गली में बच्चों के एक गैंग ने घेरकर उनके साथ गुदगुदी की।  इसी दौरान एक बच्चे ने उनकी जेब से 50 हज़ार रुपए का बंडल निकाल लिया। इसके बाद बच्चे भागने लगे।  लेकिन पास ही चाय की दुकान चलाने वाले ने दौर कर उस बच्चे को पकड़ लिया जिसने पैसे निकाले थे।  उससे चाय वाले ने पैसे बरामद कर लिए उन्होंने वह बंडल बुजुर्ग को सौंप दिया। लेकिन बंडल में केवल 19  ही थे।  बताया जा रहा है कि आसपास के सीसीटीवी में बच्चों की तस्वीरें कैद हुई है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page