भारत

राजस्थान के तीन जिलों में कोरोना का तांडव जारी, हर दिन 2 हज़ार से ज्यादा नए केस आ रहे

जयपुर –

कोरोना का असर कुछ स्टेट में कम हुआ है लेकिन अभी भी कई शहरों में यह तांडव मचा रहा है। राजस्थान के तीन जिले इसकी गहरी चपेट में आ गए है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार चली गई है। राज्य में शुक्रवार को 2000 से ज्यादा नए मामले सामने आये । जबकि राज्य के तीन जिलों में 300 से ज्यादा आये नए केसेस ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। राज्य में शुक्रवार को आये आंकड़ों के अनुसार नए 2180 कोरोना मरीज की पुष्टि की गई। जबकि जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में 300 से ज्यादा नए केसेस आये है ।

इस तरह जानिए कहां कितने केसेज
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को 399 नए केसेज सामने आये. जबकि जोधपुर में 393 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई। जबकि बीकानेर में 301 नए मामले सामने आये है। बात करे दूसरे शहरों की तो अजमेर में 113 केस, अलवर-कोटा में 86, भीलवाड़ा में 85, गंगानगर में 80, जालौर में 56, नागौर-उदयपुर में 79, टोंक में 41, सीकर में 42 और पाली में 48 नए कोरोना पेसेंट मिले है। प्रतापगढ़ में सबसे कम 2 नए केस की पुष्टि की गई है।
अब तक 1. 31 लाख लोग ठीक होकर घर गए

एक तरफ जहां रोज नए मामले सामने आ रहे है वही दूसरी तरह राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। अब तक राजस्थान में 1,31,766 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके है। रिकवरी रेट 85 से बढ़कर 85. 12% हो चुका है। अब तक 1,54,785 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है जबकि अब तक कोरोना से राज्य में 1621 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page