नई दिल्ली –
आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाजी का काला कारोबार फिर से शुरू हो गया है जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी मुस्तैद है। ताजा मामले में राजस्थान एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी को लेकर हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर समेत कई जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में सात सट्टेबाज हैदराबाद से, सात जयपुर से पकड़े गए हैं। यानी कि कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में भी छापेमारी की गयी लेकिन वहां से आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में हैदराबाद से गणेश जलानी, पंकज सेठिया और सुरेश चलानी, जबकि जयपुर से देवेंद्र कोठारी और राजेंद्र शेवेदकर प्रमुख नाम हैं। राजेंद्र शेवेदकर, मुंबई का रहने वाला है जो अंतरराज्यीय गिरोह चलाता है।
इससे पहले कल झारखंड के जमशेदपुर से भी सट्टेबाजी की खबर आयी थी। पुलिस कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआ-मटका में लगाए लगभग सात हजार रुपए, मटका का टिकट, कॉपी, थर्मोकोल का बोर्ड और मोबाइल को जब्त किया जिससे आईपीएल की सट्टेबाजी ऑनलाइन हो रही थी। शनिवार को चेन्नई और बेंगलुरु में भी पुलिस द्वारा कारवाई की गयी। उनके पास से 81,100 रुपये कैश, आधा दर्जन वॉकी टॉकी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी, टाटा स्काई, इंटरनेट राउटर, प्लेइंग कार्ड, जुआ चार्ट बरामद हुए हैं।