नई दिल्ली –
भारत और चीन की सेना के बीच एलएसी पर आज बैठक होने जा रही है। यह मीटिंग कोर कमांडर स्तर के अधिकारियों के बीच शुरु होगी। भारत की तरफ चुशूल में यह बैठक होने वाली है। इस बैठक का एजेंडा चाइना स्टडी ग्रुप ने तैयार किया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक चीन 7 प्वाइंट्स से भारत को पीछे हटने को कहेगा। ऐसे में सूत्र यह भी बता रहे है कि चीन की इस मांग को भारत कल खारिज कर देगा।
भारत ने चीन की आंखों में आखें डालकर अच्छी तरह समझा दिया है कि विस्तारवाद से जुड़ी उसकी कोई भी साजिश अब कामयाब नहीं होगी। भारत की एक इंच जमीन पर आगे बढ़ना तो दूर उसके बारे में सोचना भी ड्रैगन को महंगा पड़ेगा। बता दें की इससे पहले हाल ही में अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया पर आधारित ‘क्वाड’ देशों के विदेश मंत्री मंगलवार को तोक्यो में मिले थे।
गौरतलब हो कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच मई माह की शुरुआत से ही गतिरोध बना हुआ है। दोनों ही पक्षों की ओर से विवाद को हल करने के लिए कई बार कूटनीतिक और सैन्य स्तर की वार्ताएं हो चुकी हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।