भारत

PM मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का

नई दिल्ली –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 100 रुपए का स्मृति सिक्का (Rs 100 Coin) जारी किया है। यह सिक्का विजया राजे सिंधिया के सम्मान में जारी किया गया। बता दें कि विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर की राजमाता के तौर पर जाना जाता है। इस मौके पर पीएम ने कहा कि विजया राजे सिंधिया देश की आजादी के पहले और उसके बाद भी भारतीय राजनीति का अहम हिस्सा रहीं।

उनके बारे हमारे आज की पीढ़ी को चर्चा करनी चाहिए। बता दें कि 100 रुपये के इस स्मृति सिक्के को वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) द्वारा तैयार किया गया है।

जानिए खासियत –  
– 100 रुपए के इस सिक्के के दोनों तरफ को खासतौर से डिजाइन किया गया है।
– इस सिक्के के एक तरफ राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर है।
– इसी तरफ ऊपरी हिस्से हिंदी में ‘श्रीमती विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी’ लिखा है।
– नीचे की ओर यह अंग्रेजी में लिखा हुआ है।
– सिक्के के इसी तरफ उनके जन्म का साल 1919 को और जन्त शताब्दी 2019 लिखा हुआ है।
– इस सिक्के के दूसरी ओर हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा हुआ है।
–  सिक्के के दूसरी ओर ही अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ है।
– इसी ओर नीचे 100 रुपये लिखा हुआ है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्विर पर लिखा था, “12 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती है. इस खास अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा।

ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की नेता थीं। वो भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया विजया राजे सिंधिया की बेटी है और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पोते है। 

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page