IPL 2020 : ऋषभ पंत 1 सप्ताह के लिए आईपीएल से हुए बाहर
दुबई –
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से कम से कम एक हफ्ते तक आईपीएल 2020 (IPL 2020) से बाहर हो गए है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने यह जानकारी दी है। दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ा झटका हो सकता है।
कल खेले गए मैच में भी पंत नहीं खेले थे। जिससे दिल्ली के बैटिंग पर साफ़ असर पढ़ रहा था। दिल्ली को पंत की कमी खल रही थी। दिल्ली का अगला मैच 14 अक्टूबर को राजस्थान और 17 अक्टूबर को सीएसके के साथ खेला जाना है। शायद इन दोनों मैच में पंत न नजर आये। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को डॉक्टर्स ने एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।
क्या कहा कप्तान अय्यर ने –
ऋषभ पंत की चोट के बारे में अय्यर ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि ऋषभ कब वापसी करेगा। मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वह एक हफ्ते तक आराम करेगा।’ राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले के दौरान पंत को चलने में दिक्कत हो रही थी। कागिसो रबाडा की गेंद पर आरोन का कैच लेने के बाद वह लंगड़ाकर चलते देखे गए। इससे पहले विकेट पर दौड़ में भी उन्हें समस्या हो रही थी।