भारत

17 बाल बंदी सुधार गृह से फरार, कई जिलों में अलर्ट

हिसार –

हरियाणा के हिसार में बरवाला रोड स्थित बाल सुधार गृह से 17 बाल बंदी सुधार गृह से फरार होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, बाल बंदियों ने मौके पर तैनात तीन वार्डर पर हमला कर फरार हो गए। इस हमले में तीन वार्डर घायल हो गए। उन्हें फ़िलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर बाल बंदियों के फरार होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कई जिलों अलर्ट जारी कर दिया है।

घटना के बाद एएसपी उपासना यादव ने बाल सुधार गृह का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, जिसने घटनास्थल से सुराग जुटाए।

कैसे फरार हुए 17 बाल बंदी –
दरअसल सोमवार शाम करीब 6 बजे बाल बंदियों को बैरकों से बाहर निकालकर उनकी गिनती की जा रही थी। गिनती पूरी होने के बाद उन्हें खाने के लिए ले जाया जाना था लेकिन अचानक से कुछ बाल बंदियों ने वहां तैनात वार्डरों पर हमला कर दिया। बाल बंदी वार्डर की जेब से चाबी निकालकर ताला खोला और वहां से फरार हो गए। हमले में वार्डर तलविंद्र, सुनील और चंद्रकांत घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

फरार होने वालों पर संगीन जुर्म –
फरार हुए बाल बंदियों में संगीन जुर्म में बंद रहे बाल बंदी शामिल हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती, दुष्कर्म, दुष्कर्म के प्रयास, जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध के बाल बंदी शामिल हैं।

फरार होने वालों के नाम और धारा –
झज्जर निवासी बाल बंदी पर 302, 120बी व आर्म्स एक्ट तहत केस दर्ज, दिल्ली निवासी पर 302, 120बी, 34, करनाल निवासी पर 395, 397, 307, 506, 379, 393 व अन्य (5 थानों में केस दर्ज)। बहादुरगढ़ निवासी पर 363, 366ए, 376, 65, पोक्सो एक्ट दिल्ली निवासी पर 302, 120बी, 506, 34 व आर्म्स एक्ट, झज्जर निवासी पर 302, 307, 341, 506, 34, रोहतक निवासी पर 307, 406, 120बी, आर्म्स एक्ट, झज्जर निवासी पर 148, 149, 323, 341, रोहतक निवासी पर 302, 449, 120बी, 34, आर्म्स एक्ट, झज्जर निवासी पर 302, 120बी, 34, आर्म्स एक्ट, झज्जर निवासी पर 148, 149, 323, 341, 307, 506, हिसार निवासी पर 392, 34, झज्जर निवासी पर 379बी, 394, 397, आर्म्स एक्ट भिवानी निवासी पर 302, 325, 120बी, आर्म्स एक्ट, चरखी दादरी निवासी पर 306, 376, 511, 450, पोक्सो एक्ट, झज्जर निवासी पर 302, 34, 120बी, आर्म्स एक्ट, हिसार निवासी पर 394, 188, 302, 397, 506, 34, आर्म्स एक्ट के आरोपों में बाल सुधार गृह में बंद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page