भारत

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोलने की बीजेपी की मांग, गवर्नर कोश्यारी ने उद्धव को लिखी चिट्ठी

मुंबई –

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए बीजेपी ने प्रदर्शन कर रही है। साथ ही शिरडी में साधु-संत अनशन पर बैठ गए हैं। वहीं, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है। राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए कहा है।
कोश्यारी ने कहा कि 1 जून से आपने मिशन फिर से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन चार महीने बाद भी पूजा स्थल नहीं खोले जा सके हैं।

राजयपाल ने कहा एक तरफ सरकार ने बार और रेस्तरां खोले हैं, लेकिन दूसरी तरफ, देवी और देवताओं के स्थल को नहीं खोला गया है। आप हिंदुत्व के मजबूत पक्षधर रहे हैं। आपने भगवान राम के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी भक्ति व्यक्त की। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आपने आषाढ़ी एकादशी पर विट्ठल रुक्मणी मंदिर का दौरा किया था, क्या आपने अचानक खुद को धर्मनिरपेक्ष बना लिया है? जिस शब्द से आपको नफरत है? बता दें कि कोरोना के कारण रज्य में सात महीनों से सभी मंदिर बंद है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page