कोरोना

भारत में कब आएगी कोरोना वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली –

पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना का कहर झेल रही है। जिसमें मौजूदा समय में सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में है। यहां हर दिनों हजारों की संख्या में मौते ही रही है। जबकि लाखों में नए मामले सामने आ रहे है। कई देश कोरोना वैक्सीन बनाने में जुट गयी है। लेकिन, अभी तक मार्किट में कोई भी वैक्सीन नहीं आया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस और वैक्सीन से जुड़े कई बाते कही।

भारत में कब आएगी कोरोना वैक्सीन?
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि ‘अगले साल की शुरुआत में भारत में वैक्सीन आने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा सोर्स से वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘हमारे विशेषज्ञ पहले से ही देश में वैक्सीन के वितरण की योजना बनाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। पहले वैक्सीन किसे दी जाएगी, इसके साथ ही कोल्ड चेन सुविधओं को भी मजबूत किया जा रहा है।’

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि ‘हमारे पास वैक्सीन के लिए 40 कैंडिडेट हैं जो कि क्लीनिकल ट्रायल के अलग-अलग स्तर पर हैं और उनमें से 10 तीसरे चरण में हैं। ये हमें बताएंगे कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित है।’

इधर WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि 2020 के आखिर तक या अगले साल के शुरू में रजिस्ट्रेशन के लिए एक टीका तैयार हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page