भारत

महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके

मुंबई :

महाराष्ट्र के पालघर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए। जिसकी तीव्रता 3.5 मापी थी। देश में कई ऐसे जगह बन रहे है जहां लगातार भूकंप आ रहे है। वैसे ही महाराष्ट्र का पालघर लगातार भूकंप का केंद्र बन रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के ये झटके पालघर में देर रात 2.50 बजे महसूस किए गए। फिलहाल इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। महाराष्ट्र के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भूकंप के कई झटके आ चुके हैं।

बता दें कि पिछले हफ्ते पालघर में 4 घंटों में 8 बार भूकंप के झटके आए थे। 11 सितंबर को आए भूकंप में 4 घंटों में 8 बार धरती हिली। हालांकि भूकंप के झटकों की तीव्रता कम थी। पालघर के डहाणू और तलासरी तहसीलों में ये भूकंप के झटके महसूस किए गए। सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में बार-बार भूकंप आ रहे हैं।

कैसे बच सकते है भूकंप से, क्‍या करें –

  • भूकंप आने पर फौरन घर, स्कूल या दफ़्तर से निकलकर खुले मैदान में जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंबों आदि से दूर रहें।
  • बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
  • कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं। इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।
  • भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page