भारत

Post Office में नौकरी : 69 हज़ार तक है सैलरी, जल्द करे आवेदन

नई दिल्ली –

भारतीय डाक विभाग के महाराष्ट्र सर्किल में वैकेंसी निकली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सर्किल के पोस्ट ऑफिस में 1371 पोस्ट पर भर्ती निकली है। इनमें से 1029 पोस्ट पोस्टमैन (डाकिया) के लिए हैं। जबकि 327 पोस्ट मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) हैं। साथ ही 15 पोस्ट पर पुरुष गार्ड की भी भर्ती की जाएगी। इच्छुक लोग जल्द आवेदन करे।

यहां करें आवेदन –
आवेदन के लिए https://dopmah2O.onlineapplicationform.org/MHPOST/ पर जाएँ। आवेदन करने आखिरी तारीख 10 नवंबर 2020 है।

योग्यता और आयु –
पोस्टमेन और मेल गार्ड के लिए आवेदन करने को कम से कम 12वीं पास होना ज़रूरी है। कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी भी होनी चाहिए। आवेदन करने वालों की तारीख 18 से 27 साल (3 नवम्बर 2020 तक) होनी चाहिए।

वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ की पोस्ट के लिए कम से कम 10वीं पास होना ज़रूरी है। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए भी कंप्यूटर की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 27 साल (3 नवम्बर 2020 तक) होनी चाहिए।

सैलरी –
1. पोस्टमेन और गार्ड के लिए 21, 700 से लेकर 69, 100 रुपये तक मिलेंगे।
2. मल्टी टास्किंग स्टाफ 18, 000 से 56, 900 रुपये तक मिलेंगे।

चयन –
मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टमेन, और मेल गार्ड के चयन के लिए टेस्ट कंप्यूटर पर होगा।

फ़ीस –
आवेदनकर्ता पर आवेदन करने के लिए 100 रुपये फीस लगेगी। जबकि एग्जाम फीस 400 रुपये होगी। UR/OBC/EWS/Trans-man को ये फीस देनी होगी। जबकि महिलाओं/ट्रांसजेंडर महिला, एससी/एसटी आवेदनकर्ताओं को कोई फीस नहीं देनी होगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page