IPL से बाहर हो सकते हैं मिचेल मार्श, लगी गंभीर चोट
दुबई :
कल आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने जीती हुई बाजी हार गयी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत से आगाज किया है। इस बीच मैच के दौरान एक अप्रिय घटना घाट गयी। दरअसल मिशेल मार्श चोटिल हो गए। मिशेल मार्श के टखना मुड़ जाने के कारण बाहर हो जाने से वॉर्नर की परेशानी बढ़ गई।
उनका ओवर पूरा करने के लिए विजय शंकर पर एरॉन फिंच (27 गेंदों पर 29, एक चौका, दो छक्के) ने पारी का पहला छक्का लगाया। फिंच ने पावरप्ले के बाद गेंद संभालने वाले करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद भी छह रन के लिए भेजी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के आईपीएल के बाकी बचे मैच से बाहर होने की संभावना है। माना जा रहा है कि यह चोट काफी गंभीर है, जिससे वह आईपीएल के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि यह एक गंभीर चोट लगती है। मुझे यकीन नहीं है कि वह आगे बचे हुए मैच में हिस्सा ले पाएंगे। हालांकि, टीम की तरफ से आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, यदि मार्श टीम से बाहर होते हैं, तो यह एसआरएच के लिए बड़ा झटका होगा। वहीं, मार्श की जगह हैदराबाद 37 वर्षीय डैन क्रिश्चियन को टीम में शामिल कर सकती है, जिनके पास 40 आईपीएल मैचों का अनुभव है। वह टीम में एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और राइट आर्म सीमर के तौर पर जुड़ सकते हैं। इसके अलावा टी 20 ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। जो इस वक़्त दुनिया के नंबर टी 20 ऑलराउंडर है।