भारत

बिहार चुनाव में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, योगी भी रहेंगे मौजूद

 
पटना –

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। जिसके बाद से बिहार में चुनावी माहौल गरम है। राज्य में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा की सरकार है। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा। याद हो कि तीन चरणों में बिहार में विधानसभा चुनाव होगा। पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरा चरण 7 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगा।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 12 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।  बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस  ने बताया कि बिहार में नरेंद्र मोदी की सभी रैली एनडीए की रैली होगी। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में छह दिनों में 18 रैलियों को संबोधित करेंगे। 
उनकी पहली रैली 20 अक्तूबर को होगी। वे एक दिन में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली कैमूर में 12 बजे, दूसरी अरवल में दो बजे और रोहतास के विक्रम गंज में 3.15 बजे होगी। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी मौजूद रहेंगे। 

पीएम मोदी का कार्यक्रम –
– 23 अक्तूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होगी प्रधानमंत्री की पहली रैली।
– 28 अक्तूबर को दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैली करेंगे।
– एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर में रैली होगी।
– तीन नवंबर को पश्चिमी चंपारण, अररिया, फारबिसगंज में प्रधानमंत्री रैली करेंगे।

लालू ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना –
इधर लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा। नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं। अब तो ये नेता भी नहीं रहे।’

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page