कंगना पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश, हो सकती है गिरफ़्तारी
मुंबई –
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जिसके बाद कंगना के लिए मुसीबत बढ़ गयी है। बता दें कि अदालत में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांद्रा कोर्ट में इस याचिका को मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने दायिर की है। इस याचिका में कहा गया कि कंगना अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदु-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं। कंगना के बयानों और उनके ट्वीट के जरिए दोनों समुदाय के बीच नफरत बढ़ती है। इसके अलावा याचिका में कहा गया है कि कंगना लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि कंगना अक्सर ही अपने ट्वीट और बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं।
सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है। मामला दर्ज होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद अगर उनके खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी संभव है।