DC Vs KXIP : आईपीएल की टॉप टीम दिल्ली कैपिटल्स से आज भिड़ेगी किंग्स इलेवन पंजाब
दुबई –
आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स जबरदस्त फॉर्म में है। पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली टॉप पर है। दिल्ली ने 9 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक अपने नाम कर लिए है। दिल्ली ने अपने आखिरी मैच में चेन्नई को हराया था। बात करे किंग्स इलेवन पंजाब की तो मुंबई को डबल सुपर ओवर में हराकर जीत हासिल की। 9 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर 7 वें नंबर पर है।
पंजाब की टीम अच्छी है लेकिन, सभी खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में है। उनके पास ऑरेंज कैप भी है। राहुल ने अब तक 525 रन बनाये है। साथ ही मयंक अग्रवाल भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। आईपीएल 2020 की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी राहुल और मयंक को ही माना जा रहा है। लेकिन, डेथ ओवरों की गेंदबाजी, ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म और कमजोर मध्यक्रम टीम की चिंता का विषय है जिसे प्ले आफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच जीतने होंगे।
हालांकि क्रिस गेल की सफल वापसी से सलामी बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव कम होगा। निकोलस पूरन दिखा चुके हैं कि वह क्या करने में सक्षम है लेकिन उन्होंने अब तक टीम को जीत दिलाने वाली पारी नहीं खेली है।
बेहद मजबूत नजर आ रही है दिल्ली कैपिटल्स –
इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक शानदार क्रिकेट खेला है। भले ही पहले रविचंद्रन आश्विन को चोट लगी हालांकि वो एक दो मैच के बाद ही वापसी कर ली। आश्विन के जगह आये अमित मिश्रा लेकिन मिश्री जी भी चोटिल हो गए। अब तो वह पूरी आईपीएल से ही बाहर हो गए। इसके अलावा इशांत शर्मा ही चोट के कारण बाहर हो गए है। ऋषभ पंत भी चोटिल है। दो-तीन मैचों से वह भी बाहर चल रहे है। इन सब के बावजूद दिल्ली ने अच्छा क्रिकेट खेला है।
शिखर धवन फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। पृथ्वी साव भी शानदार बैटिंग कर रहे है। दोनों की ओपनिंग साझेदारी भी हो रही है। हालांकि पृथ्वी जल्दी शॉट खेलने के चक्कर में कभी-कभी जल्दी आउट हो जाते है। उम्दा गेंदबाजी क्रम के साथ दिल्ली की टीम ने दिखाया है कि वे कम स्कोर का बचाव करने में भी सक्षम हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी भी कर रहे है। चोटिल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रहे अजिंक्य रहाणे अब तक कुछ खास कर नहीं पाए है। मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जो दिल्ली के लिए बेहद अहम खिलाड़ी बन चुके है। बॉलिंग की बात करे तो कैगिसो रबादा, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, एनरिच नोर्टजे अच्छे लय में नजर आ रहे है।