KKR ने न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज को किया अपने टीम में शामिल
दुबई –
आज कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी के बीच मैच खेला जायेगा। केकेआर आज आरसीबी अपनी से हार का बदला लेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है। जबकि केकेआर चौथे नंबर बनी हुई है। आरसीबी इस साल शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। वही बात करे केकेआर की तो टीम का मध्यक्रम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
इन सब के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया है। सीफर्ट तेज गेंदबाज अली खान की जगह लेंगे। बता दें कि अमेरिकन खिलाड़ी अली खान बिना एक भी मैच खेले चोटिल होकर आईपीएल 2020 से बाहर हो गए। केकेआर ने सीफर्ट की टीम में शामिल करने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
कौन है टिम सीफर्ट –
सीफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक खेले 24 टी-20 मैचों में 139.75 के शानदार स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में तीन अर्धशतक भी जड़ा है।
सबसे तेज शतक इनके नाम –
25 साल के टिम सीफर्ट के नाम पर न्यूजीलैंड के घरेलू-टी20 लीग में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। सीफर्ट ने मात्र 40 गेंदों में सैकड़ा जड़ा है। इस लिहाज से इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। दरअसल केकेआर को सलामी जोड़ी की समस्या से जूझना पड़ा है। सुनील नारायण और शुभमन गिल की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पायी है।
नारायण इस साल बल्ले से जूझते नजर आ रहे हैं वहीं शुभमन गिल ने जरूर रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बेहद स्लो है। नारायण की जगह केकेआर ने राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग का मौका दिया लेकिन यह बल्लेबाज भी सिर्फ एक मैच में सफल रहा है। ऐसे में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन सलामी बल्लेबाज के रूप में टिम सीफर्ट को ओपनिंग के लिए भेजेगी।