खेल

KKR Vs RCB : मोहम्मद सिराज के सामने पूरी कोलकाता की टीम ने टेके घुटने, अंक तालिका में आरसीबी दूसरे नंबर पर

दुबई –

कल खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बुरी तरह हराया। मोहम्मद सिराज के सामने केकेआर की टीम पूरी तरह एक्सपोज़ हो गयी। केकेआर ने सिराज के सामने घुटने टेकते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 84 रन ही बना पायी। केकेआर की ओर से कप्तान ऑएन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली।

इस मैच को बैंगलोर ने सिर्फ 2 विकेट गंवाते हुए 13.3 ओवर जीत लिया। बैंगलोर की टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने 17 गेंदों पर 25 रन और आरोन फिंच ने 21 गेंदों पर 16 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद विराट कोहली (नाबाद 18 रन) और गुरकीरत सिंह (नाबाद 21) ने अपनी टीम को 13.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया और 8 विकेट से जीत दर्ज कराई।

सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए कुल 8 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा चहल ने 2 विकेट लिए। जबकि सैनी और सुंदर ने 1-1 विकेट लिया। इस जीत से आरसीबी अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई। उसने 10 में से सात मैच जीते हैं और 14 अंक बटोरे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 अंक है लेकिन बेहतर रन रेट से की वजह से वह टॉप पर है।

इस मैच में बने ये रिकॉर्ड –

  • आईपीएल में यह तीसरा बार था जब केकेआर की टीम तिहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पायी।
  • कोलकाता का ये दूसरा न्यूनतम स्कोर है। उसने 2008 में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुंबई में 67 रन बनाये थे।
  • यह केकेआर का पावरप्ले में न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले उसने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ केपटाउन में तीन विकेट पर 21 रन बनाये थे।
  • सिराज ने अपने पहले दोनों ओवर मेडन किये और तीन विकेट लिये। आईपीएल के इतिहास में दो मेडन ओवर करने वाले सिराज पहले गेंदबाज बने।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page