बिहार विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की संकल्प पत्र, कोरोना का नि शुल्क टीकाकरण का वादा
पटना –
बिहार में महागठबंधन के बाद बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,सांसद विवेक ठाकुर मंच पर मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 11 संकल्प किए हैं। इनमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 19 लाख नौकरी देने का भी वादा किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास हमारा सबसे बड़ा वादा है।
भाजपा के 11 संकल्प –
1- कोरोना का नि शुल्क टीकाकरण उपलब्ध कराएंगे।
2- विद्यालय उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3लाख शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे।
3- बिहार के नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करके अगले 5 वर्ष में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर।
4- 50 हजार करोड़ की व्यवस्था कराकर 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे।
5- कुल 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे, दरभंगा में एम्स का संचालन 2024 तक।
6- धान तथा गेहूं के बाद अब दलहन की भी खरीद एम एस पी दरों पर।
7- 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान।
8- मेडिकल इंजिनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराएंगे।
9- अगले दो सालों में निजी तथा कोम्फेड आधारित 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित करेंगे।
10- मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे।
11- एक हजार नए किसान उत्पाद संघों को आपस में जोड़कर राज्यभर के विशेष सफल उत्पाद, (जैसे- मक्का, फल, सब्जी, चूड़ा, मखाना, पान, मशाला, शहद, मेंथा, औषधीय पौधों के लिए सप्लाई चेन विकसित करेंगे) और 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।