खेल

धोनी के हार से बदल गया इतिहास, क्या अब आप भी कहेंगे उम्र रखता है मायने…

शारजाह –

आईपीएल 2020 धोनी और चेन्नई टीम के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा। पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई सबसे निचे है। चेन्नई सुपर किंग्स ने शायद ही सोचा होगा कि उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ इतनी बुरी तरह से हार का सामना करना होगा। इस बार मुंबई की कमान किरोन पोलार्ड को सौंपी गई थी। पोलार्ड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पोलार्ड के इस फैसले को उनकी टीम के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया और एक वक्त ऐसा था जब लग रहा था कि ये टीम 50 रन भी नहीं बना पाएगी।

लेकिन, सीएसके की तरफ से सैम कुर्रन ने 52 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 114 रन तक पहुंचा दिया और मुंबई को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला। जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को इशान किशन ने नाबाद 68 रन जबकि डिकॉक ने नाबाद 46 रन की पारी खेलकर हासिल कर ली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए नाबाद 116 रन की शतकीय साझेदारी हुई।

इस हार से आईपीएल के इतिहास वो हुआ जो अब तक कभी नहीं हुआ था। दरअसल तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 किसी भी मायने में अच्छा नहीं बिता। पहले रैना और हरभजन ने खेलने से इंकार किया, फिर खिलाड़ी चोटिल हुए और अब 11 में आठ मैच हारकर टीम प्लेऑफ की दौड़ से भी लगभग बाहर हो गई।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगले साल को ध्यान में रखते हुए बाकी तीन मैचों में युवाओं को परखा जाएगा। मुंबई इंडियंस के हाथों दस विकेट से मिली हार के बाद धोनी ने कहा, ‘इस तरह के प्रदर्शन से दुख होता है। हमें देखना होगा कि गलती कहां हुई। यह हमारा साल नहीं था। आप भले ही आठ विकेट से हारें या दस विकेट से। वह मायने नहीं रखता लेकिन देखना यह है कि हम टूर्नामेंट में इस समय कहां है और यही दुखी करता है।’

टीम के नाकामी की सबसे बड़ी वजह कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर धोनी का निराशाजनक प्रदर्शन भी है। एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहने का असर धोनी की बल्लेबाजी पर देखने को मिल रहा है। धोनी ने अब तक आईपीएल के 11 मैचों में महज 180 रन बनाए हैं। इस सीजन में धोनी के नाम एक अर्धशतक तक नहीं है। इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीन बल्लेबाजों में शुमार धोनी इस सीजन में सिर्फ 7 छक्के ही लगा पाए हैं। कइयों का कहना है कि क्रिकेट में उम्र भी मायने रखता है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page