खेल

हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराया, पंत छोड़कर दिल्ली के कोई बैट्समैन नहीं टिक पाए क्रीज पर

दुबई –

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया। जिसके साथ ही हैदराबाद के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी बरकरार है। जीत के लिए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 131 रन ही बना सकी। दिल्ली ने जीता टॉस लेकिन पहले चुनी गेंदबाजी। हैदराबाद ने 20 ओवर में अपने दो विकेट खोकर 219 रन बनाए। रिधिमान साहा ने सबसे अधिक 45 गेंदों में 87 रनों का योगदान दिया, जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। वहीं मनीष पांडे 31 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली की शुरुआत बेहद ख़राब –
पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस भी पवेलियन लौट गए। 14 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद दिल्ली ने चार नंबर पर शिमरन हेटमायर को बल्लेबाजी के लिए भेजा। लेकिन उसकी यह रणनीति भी काम नहीं आई। हेटमायर 13 गेंदो में 16 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें राशिद खान ने बोल्ड आउट किया।

पंत छोड़कर दिल्ली के कोई बैट्समैन नहीं टिक पाए क्रीज पर –
इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी 26 रन बनाकर चलते बने। दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 35 गेंदो में 36 रन बनाए। लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत के करीब भी नहीं पहुंचा पाई। कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में छह नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए। वह भी 12 गेंदो में सात रन बनाकर आउट हो गए।

तुषारदेश पांडे ने सबको किया सरप्राइज –
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे तुषारदेश पांडे ने9 गेंदो में 20 रनों की तेज़ पारी खेलकर सबकी सरप्राइज किया। उन्होंने आज बैटिंग से दिखा दिया की वह बल्लेबाजी भी कर सकते है। लेकिन, हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा टी नटराजन और संदीप शर्मा को भी दो-दो सफलता मिली।

हैदराबाद इस जीत के साथ ही वह प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। जीत के साथ ही हैरदराबाद की प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार है। दिल्ली की टीम 12 मैचों में से सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और पांच मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page