कोरोना

कोरोना को लेकर बुरी खबर! दिल्ली, केरल और बंगाल में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले

नई दिल्ली –

पिछले कुछ समय से भारत में कोरोना महामारी का असर थोड़ा जरूर कम हुआ है। लेकिन, अब कोरोना को लेकर एक फिर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली, केरल और बंगाल में एकाएक कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर चिंता भी जताई है। कोविड-19 पर राष्ट्रीय कार्यबल के अध्यक्ष वी के पॉल ने कहा कि यह चिंता का विषय है और आने वाले समय में कोविड-19 संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने में कोई लापरवाही नहीं की जा सकती क्योंकि अभी और चुनौतियां सामने आएंगी।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 हजार 469 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 488 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि जुलाई के बाद देश में पहली बार एक दिन में इतने कम मामले सामने आए हैं। 18 जुलाई को देश में 34 हजार 884 मामले सामने आए थे। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और अब मृत्यु दर 1.5% हो गई है वहीं रिकवरी दर बढ़कर 90.62 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इसकी जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक) में 58% नई मौतें हुईं हैं। चिंताजनक बात यह है कि त्योहार के दौरान, केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में मामलों में वृद्धि हुई है। भारत में स्वस्थ होने वालों की संख्या 72 लाख से ज्यादा हो गई है। जो विश्व में सबसे अधिक है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page