MI Vs RCB : सूर्यकुमार से भिड़े विराट कोहली, RCB ने गवाई मैच
कल खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया। सूर्यकुमार यादव इस मैच के हीरो रहे। जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस 2020 आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी। पॉइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ टॉप पर है। सभी टीमों ने अब तक 12-12 मैच खेल लिए है। जिसमें टॉप पर मुंबई और एकदम आखरी में चेन्नई सुपर किंग्स है। सीएसके तो प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
Surya namaskar 🙏🏻. Stay strong and patient @surya_14kumar #MIvsRCB pic.twitter.com/oJEJhekwpC
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 28, 2020
मुंबई की इस जीत में अहम भूमिका मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने निभाई जिन्होंने 43 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली। मुंबई की पारी के 13वें ओवर के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद फैन्स ने विराट कोहली को फटकार लगा दी। दरअसल, 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब सूर्यकुमार ने कवर ड्राइव लगाया तो वहां मौजूद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने गेंद को पकड़ लिया। इसके बाद कोहली और सूर्याकुमार एक दूसरे को घूरने लगे और कोहली गेंद को पसीने से साफ करते-करते उनके पास पहुंचे। दोनों के बीच कुछ बात तो नहीं हुई, लेकिन आंखों ही आंखों में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
#BCCIpolitics #Suryakumar #viratkholi #RCBvsMI #MIvRCB #RCBvMI
Such a shameful act by such a big player kohli came for sledge SK,,, But Suryakumar Yadav gives perfect reply toh him not by words but by his works 💯 well played S. K❤ @surya_14kumar pic.twitter.com/rJ05Tdr5HV
— bunty_Pandit 🇮🇳 (@BuntyDubey45) October 29, 2020
कोहली के इस रवैये को देखते हुए फैन्स ने ट्विटर पर उनको जमकर लताड़ लगाई। कुछ फैन्स ने तो यह तक कह दिया कि विराट कोहली सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों की इज्जत करना जानते हैं। कई लोग इससे विराट का गुस्सा कह रहे है जबकि कइयों का कहना है की ये विराट कोहली का ईगो है।
Kohli atleast could have patted surya's back or appreciated in presentation ceremony…but he choose to sledge him….I think he is not a true leader..his mistakes are compensated by his performances @BCCI #ViratKohli #SuryakumarYadav
— Govind Gavali🇮🇳🇫🇮 (@gavaligs) October 29, 2020