नई दिल्ली –
भारत में कोरोना के मामले कम होने लगे थे। लेकिन, फेस्टिवल सीजन ये मामला दुबारा बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में त्योहारों की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े है। हालांकि, राहत की बात ये है कि पिछले पांच हफ्तों में कोरोना से डेथ रेट में गिरावट आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जनवरी में जहां भारत में एक व्यक्ति की जांच की गई। वहीं, अब तक 10.77 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की गई है।
बहुत ही उच्च परीक्षण के परिणामस्वरूप लगातार कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिर रहा है। वर्तमान में देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 7.54 फीसदी हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 29 अक्तूबर तक कोविड-19 के 10,77,28,088 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, 11,64,648 नमूनों की जांच कल की गई है।
कोरोना ने एक बार फिर यूरोपियन देशों में तबाही मचा दी है। यूरोप के देशों में पिछले कुछ समय से शांत पड़े कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आ गई है। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये महामारी यूरोप के कई देशों में बड़ी तेजी से बढ़ती दिख रही है।