तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके, गिरी बिल्डिंगें, हर तरफ धूल-धूल
नई दिल्ली –
तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इज़मिर प्रांत के तट से लगभग 17 किमी दूर 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन, तुर्की के इज़मिर शहर की जो तस्वीरें सामने आई है इसमें कई इमरात गिरी हुई नजर आ रही है।
BREAKING#Turkey in shock#Izmir #earthquake and tsunami felt also in Istanbul pic.twitter.com/TEr1rqIMOY
— Z SH (@ZarrinSh) October 30, 2020
1 मिनट 36 सेकंड के इस वीडियो में आई बिल्डिंगें गिरी हुई नजर आ रही है। पुरे परिसर में धूल-धूल नजर आ रहा है। कई लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। वीडियो देखकर पता चलता है कि यहां भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। बता दें कि इससे पहले जनवरी में तुर्की के सिव्रीस में भूकंप आने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 1600 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
बता दें कि तुर्की के इज़मित शहर में साल 1999 में भूकंप से 17000 लोगों की मौत हो गई थी। विदेशों के साथ-साथ भारत में भी आजकल भूकंप के हटके महसूस होने लगे है।