राष्ट्रीय एकता दिवस : PM मोदी ने केवड़िया मे ं भव्य परेड की ली सलामी
अहमदाबाद –
पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। मोदी का आज दूसरा दिन है। पीएम आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए। अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे। परेड में भारतीय वायुसेना ने भी हिस्सा लिया। वायुसेना के विमान ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सरदार पटेल को सलामी दी।
Kevadia: Prime Minister Narendra Modi witnesses 'Rashtriya Ekta Diwas' parade on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel#Gujarat pic.twitter.com/8BJRrLrE8Z
— ANI (@ANI) October 31, 2020
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस की परेड अभी जारी है। भारत रत्न सरदार पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने इस दौरान एकता की शपथ दिलाई। बता दें देश के पहले गृह मंत्री रहे सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
#WATCH 'Rashtriya Ekta Diwas' parade underway at Kevadia on the occasion of birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel pic.twitter.com/bLaVcEUzKT
— ANI (@ANI) October 31, 2020
इस परेड में CRPF, BSF, ITBP, CISF, NSG, NDRF के जवान शामिल है। परेड में गुजरात पुलिस के जवान भी शामिल हुए. परेड में ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ राष्ट्रगीत की धुन भी बजाई गई। मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन शुक्रवार को नर्मदा जिले के केवडिय़ा में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट पर्यटन से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और फिर उनका अवलोकन भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नर्मदा जिले के केवडिय़ा पहुंचे और वहां सबसे पहले ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट बने आरोग्य वन का लोकार्पण किया।
#WATCH PM Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary, at the Statue of Unity in Kevadia, Gujarat pic.twitter.com/2Fi5KRPr3a
— ANI (@ANI) October 31, 2020
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary, at the Statue of Unity in Kevadia, Gujarat pic.twitter.com/Q0mR50XP46
— ANI (@ANI) October 31, 2020