विश्व

US Election : बहुमत की ओर आगे बढ़ रहे हैं बिडेन, ट्रंप पीछे

नई दिल्ली –

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के परिणाम आने जारी हैं। चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब तक के रुझानों के मुताबिक डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन काफी आगे चल रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़र अमेरिका के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है।

बता दें कि राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए कुल 270 इलेक्टोरेल वोट चाहिए। जबकि कुल इलेक्टोरेल वोट की संख्या 538 है। यानी डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडन को राष्ट्रपति बनने के लिए 270 के जादुई आंकड़े को पार करना होगा। हालांकि, इस बार अधिकतर वोट मेल-इन के जरिए डाले गए हैं, ऐसे में शुरुआती नतीजों और अंतिम नतीजों में भारी अंतर देखने को मिल सकता है।

ताजा अपडेट के मुताबिक, इलेक्ट्रोरेल वोट के ताजा रुझानों में जो बाइडन बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं। अब तक उन्होंने 209 वोट जीत लिए हैं। उनका वोट प्रतिशत 47.9% है। जबकि ट्रंप अब तक 112 वोट जीत पाए हैं। उनका वोट प्रतिशत 50.5% है। CNN के मुताबिक, डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडन ने कोलोराडो में जीत दर्ज कर ली है, उन्हें नौ इलेक्टोरेल वोट मिले हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप कैंसास में जीते हैं, जिससे उन्हें 6 इलेक्टोरेल वोट हैं। इसके अलावा जो बाइडन ने न्यू हैंपशायर में जीत दर्ज की, जहां चार इलेक्टोरेल वोट हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने उटाहा में जीत दर्ज की, यहां 6 इलेक्टोरेल वोट हैं।

अमेरिका में हर स्टेट को उसकी आबादी के आधार पर इलेक्टोरल कॉलेज यानी कुछ तय इलेक्टोरल वोटों का अधिकार मिलता है। अमेरिका में जिस उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिलते हैं, उसकी जीत हो, यह तय नहीं होता। बल्कि उम्मीदवार इलेक्टोरल कॉलेज के वोट को जीतने की कोशिश करते हैं।

[tags US Election,US Election Result,donald trump vs joe biden, us presidential elections 2020]

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page