Qualifier 1 : आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स
दुबई –
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का लीग मैचेस खत्म हो चुका है और आज से प्लेऑफ राउंड शुरू हो रहा है। प्लेऑफ राउंड में पहले क्वालीफायर-1 मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा।
जानें किसका पलड़ा है भारी –
आज के मैच में मुंबई का पलड़ा दिल्ली के मुकाबले भारी नजर आ रहा है क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 4 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, दिल्ली की टीम के पास पहली बार IPL के फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। मुंबई इंडियंस की टीम 9वीं बार जबकि दिल्ली की टीम 5वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है।
क्या कहते है आकंड़े –
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 14 बार मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है। वहीं, 12 बार दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। हालांकि इस सीजन दिल्ली, मुंबई के खिलाफ दोनों मैच हारी है। बता दें IPL इतिहास में ये पहली बार होगा जब दिल्ली और मुंबई प्लेऑफ में आमने-सामने होंगी। दिल्ली ने IPL के प्लेऑफ राउंड में अभी तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 में सफलता हासिल की है।
टीमें –
दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एरिक नॉर्टजे, हर्षल पटेल, शिमरोन हेतेमर शर्मा, एलेक्स केरी, अवेश खान, प्रवीण दुबे, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, तुषार देशपांडे, ललित यादव।
मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी आदित्य तारे, मिशेल मैकक्लेनाघन, क्रिस लिन, जयंत यादव, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, मोहसिन खान, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय, नाथन कूल्टर नाइल।