आज से महाराष्ट्र में खुलेंगे सिनेमा हॉल-थिएटर, मानने होंगे ‘ये’ नियम
मुंबई –
सीने प्रेमी के लिए खुशखबरी है। दरअसल महाराष्ट्र में आज से सिनेमा हॉल, थिएटर और नाट्यगृह खोले जायेंगे। राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किया है। जिसके बाद लोगों के चेहरे ख़ुशी है। व्यापारी भी उत्साहित है। बता दें कि कोरोना की वजह से मार्च से सिनेमा हॉल, थिएटर और नाट्यगृह बंद पड़े थे। जिससे आख़िरकार आज मंजूरी मिल गयी और आज से राज्य में सिनेमा हॉल-थिएटर खुलेंगे।
मानने होंगे ‘ये’ नियम –
– राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सिनेमा हॉल, थिएटर व मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी गई है।
– कंटेनमेंट जोन में सिनेमा हॉल, थिएटर आदि नहीं खुल सकेंगे।
– सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और नाटकघरों के अंदर किसी भी तरह के खाने के सामान की व्यवस्था नहीं की जा सकेगी.
– साथ ही योग संस्थान, टेबल टेनिस, बैंडमिंटन, शूटिंग जैसे इनडोर गेम के लिए इनडोर स्पोर्ट्स और राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए स्वीमिंग पूल को भी दोबारा खोलने की अनुमति दी गई है।
– दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि इन प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
– ये सभी स्थान कंटेनमेंट जोन के बाहर ही खोलने की इजाजत है। कंटेनमेंट जोन के अंदर पाबंदियां जारी रहेंगी।