बिजनेस

बिना किसी डॉक्यूमेंट के केवल 3 मिनट में पाएं 50000 का लोन, बैंक जाने की भी जरूरत नहीं

नईदिल्ली –

लोन की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छोटे कारोबारियों के लिए 50000 तक लोन केवल 3 मिनट में दे रहा है।  ई-मुद्रा लोन आपको घर बैठे मिलेगा। किसी भी ब्रांच में जाने तक की आवश्यकता नहीं, और न ही किसी कागजात की आवश्कता है। औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा। जैसे कि ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा ऋण का संवितरण। लोन स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा।

50,000 से 1 लाख रुपये  के ऋण के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है। रोजगार या कारोबार को और गति देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बड़े काम की स्कीम है। मुद्रा लोन का मतलब है माइक्र यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी। इसके गाइडेंस में बैंकों की तरफ से माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज को लोन दिए जाते हैं।  

मिलेगा ये फ़ायदा – लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए।
-एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए।
-अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख।
-अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष।
 50000 से ऊपर के ऋण आवेदन के लिए अपेक्षित दस्तावेज
-बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
-व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)
-यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
 -जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
-अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page