खेल

विराट कोहली की कप्तानी पर गौतम गंभीर ने खड़े किये सवाल

नई दिल्ली –

कल खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को मिली हार के बाद कई लोग विराट कोहली की आलोचना कर रहे है। एक बार फिर विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का खिताब जीतने का सपना टूट गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में 6 विकेट से आरसीबी को हारया। इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सीधे-सीधे विराट कोहली के कप्तानी पर सवाल खड़ा किये है।

क्या कहा गौतम गंभीर ने ?
गौतम गंभीर ने कहा कि ‘विराट कोहली को अब कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिए। 8 साल से विराट टीम के कप्तान हैं और वह एक खिताब नहीं दिला पाए हैं। 8 साल बहुत लंबा वक्त होता है।’ गौतम ने चौंकाने वाला तर्क देते हुए कहा कि ‘मुझे किसी और कप्तान के बारे में बताएं। कप्तान को रहने भी दें तो किसी खिलाड़ी के बारे में बताएं जो 8 साल तक बिना खिताबी जीत के किसी टीम में बना रहा था।’

गंभीर ने कहा कि कोहली को खुद सामने आना चाहिए और मानना चाहिए कि उनकी कप्तानी में कमी है और वह जीत नहीं दिला सकते। उन्होंने कहा किंग्स इलेवन पंजाब को देखिए, अश्विन दो सीजन में जीत नहीं दिला पाए और उन्हें हटा दिया।’ बता दें कि गौतम गंभीर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। जब तक गौतम केकेआर टीम के कप्तान थे टीम ने काफी अच्छी प्रदर्शन किया था।

गौतम ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि ‘रोहित पांचवी बार मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने के करीब हैं, इसलिए वह कप्तान के पद पर कायम है।’

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page