उपग्रह EOS-01 आज दोपहर 3.02 बजे होगा लॉन्च, उलटी गिनती शुरू
चेन्नई –
भारत आज एक और इतिहास रचने जा रहा है। दरअसल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 (EOS-01) को आज दोपहर 3.02 बजे लॉन्च किया जायेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO ) ने शुक्रवार को बताया कि इसकी लॉन्चिंग सात नवंबर को लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी-सी49 से की जाएगी। साथ ही नौ अंतरराष्ट्रीय कस्टमर सैटेलाइट की लॉन्चिंग भी होगी।
Countdown for the launch of #PSLVC49/#EOS01 mission commenced today at 1302 Hrs (IST) from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota.
Launch is scheduled tomorrow at 1502 Hrs IST . pic.twitter.com/JQ0nBXHChx
— ISRO (@isro) November 6, 2020
इसरो ने कहा कि ‘पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन की लॉन्चिंग के लिए आखिरी गिनती श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 1.02 बजे शुरू होगी। भारत का पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल अपने 51वें अभियान में नौ अन्य देशों की सैटेलाइटों के साथ ईओएस-01 को मुख्य सैटेलाइट के तौर पर प्रक्षेपित करेगा। इसरो ने कहा कि इस सैटेलाइट का उपयोग कृषि, वन्य और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा।’