नई दिल्ली –
मूल रूप से भारत की रहने वाली कमला हैरिस जल्द अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं है। जिससे उनके गांव के लोगों में ख़ुशी है। लोग जीत का जश्न मना रहे है। आतिशबाजी के साथ-साथ मंदिरों में पूजा और घर-घर में रंगोली बनाये जा रहे है। पुरे गांव में ख़ुशी का माहौल है। कमला का यह गांव दक्षिण भारत में है। गांव का नाम थुलासेंद्रापुरम है।
ये वही वो गांव है जहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन रहती थीं। श्यामला गोपालन मात्र 19 साल की उम्र में भारत से अमेरिका चली गई थीं। अब 150 घरों के इस गांव में कमला की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। लोगों ने अपने घर के बाहर रंगोली बनाई और लिखा कि ‘बधाई हो कमला हैरिस’, ‘आप हमारे गांव का गर्व हो’, ‘वनक्कम अमेरिका।’ इस गांव के लोगों ने पटाखे जलाए और मिठाइयां बांटी साथ ही कमला हैरिस को बधाई दी।
दिल्ली में रह रहे कमला हैरिस के मामा गोपालन बालाचंद्रन भी बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि वह अपनी भांजी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जरूर जाएंगे। कमला की जीत पर बालाचंद्रन का कहना है, मुझे कमला हैरिस पर बहुत गर्व है। मैं उसे जल्द फोन करके शुभकामनाएं दूंगा। जब से उसकी जीत का समाचार आया है, तब से मुझे लगातार फोन आ रहे हैं। मैं और कमला के परिवार के अन्य सदस्य अगले साल जनवरी में होने वाले उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाएंगे।
We have always seen her (Kamala Harris) grow up as a good child. She was very good at whatever she did & she has achieved what she wanted to do: Dr Sarala Gopalan, maternal aunty of US Vice President-elect Kamala Harris, in Chennai (8.11) pic.twitter.com/Y1aoqVo7To
— ANI (@ANI) November 9, 2020
कमला हैरिस की मामी डॉ सरला गोपालन ने कहा कि हमने हमेशा उसे (कमला हैरिस) एक अच्छे बच्चे के रूप में बड़े होते देखा है। उसने जो कुछ भी किया वह बहुत अच्छा था और उसने वह हासिल किया जो वह करना चाहती थी।