हाथी का तांडव! कुछ सेकंड के लिए ड्राइवर की अटक गयी थी सांस, देखें बीच सड़क पर कैसे गाड़ी रुकवा कर खाया खाना – Video
नई दिल्ली – सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वीडियो सामने आते रहते है। इस बीच एक हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हाथी सड़क पर गाड़ियों को रोककर खाना खाते नजर आ रहा है। यह वीडियो बहुत ही प्यारा है। सोशल मीडिया पर लोग इससे बहुत पसंद कर रहे है। इस 43 सेकंड के वीडियो को अब तक 1.9 लाख लोगों ने देखा है। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी प्रवीन कासवान ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
वीडियो के बार में जानकारी देते हुए द वाइल्ड इंडिया ने कमेंट में बताया कि यह यह ग्रांड ट्रंक रोड का वीडियो है। इस वीडियो को बस में सवार एक शख्स ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में दिनदहाड़े सड़क पर आते-जाते वाहनों से हाथी सामानों की लूट कर रहे हैं। कैप्शन में लिखा है कि आपको गंभीरता से इस बात को समझना चाहिए की वन क्षेत्र के पास डू नॉट फीड वाइल्ड एनिमल्स क्यों लगा होता है?
क्या है वीडियो में –
इस वीडियो में बस में कुछ लोग हाइवे पर जा रहे होते हैं तभी उन्हें कुछ दूर सड़क पर एक हाथी खड़ा दिखाई देता है। तभी बस चालक हाथी के सामने कुछ खाने का सामान फेंकता है लेकिन उसे उतने में संतुष्टी नहीं होती। जब तक ड्राइवर अपनी गाड़ी का सीसा बंद करता तब तक हाथी ने बस के अंदर अपनी सूंड घुसा दी। इसके बाद हाथी अपनी सूंड से ही ड्राइवर के पास रखे केले को उठाने का प्रसास करने लगता है।
Daylight robbery on a highway. A forward. pic.twitter.com/QqGfa90gF5
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 11, 2020
इस दौरान कुछ सेकंड के लिए ड्राइवर का सांस जरूर अटक जाता है। वीडियो फनी और डराती भी है। उन्होंने आगे लिखा कि ऐसा इसलिए क्योंकि जंगली जानवरों को नए स्वाद की आदत हो जाती है और वो लोगों के पास सड़क पर आ जाते हैं। लंबे समय में यह उनके लिए मददगार नहीं है। एक अन्य कैप्शन में प्रवीन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘हाईवे पर दिनदहाड़े लूट।’