Bihar : NDA की बैठक खत्म, जानें नीतीश कुमार ने क्या कहा
पटना –
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। परिणामों में प्रदेश में सत्ताधारी राजग ने 125 सीटें जीत ली हैं। राजद के नेतृत्व वाला विपक्षी महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट कर रह गया है। इस चुनाव में एआईएमआईएम ने पांचसीटें, लोजपा एवं बसपा ने एक-एक सीट जीती हैं। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में सफल रहा है
इस बीच आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एक एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। वहां से जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक, 15 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे एक बार फिर एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में सारा फैसला लिया जाएगा। साथ ही उसी दिन विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान होगा।
बैठक के बाद क्या कहा नीतीश कुमार ने –
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 को एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी, उस दिन सब चीजें तय हो जाएंगी। आज कैबिनेट की बैठक भी होनी है। जिसमें वर्तमान विधानसभा को भंग किया जाएगा। अब नए विधायकों का निर्वाचन हो चुका है, पुरानी विधानसभा को भंग करना होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी।
बैठक में सरकार को भंग करने का प्रस्ताव पारित होगा। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। वहीं, एनडीए के घटक दलों की बैठक में सुशील मोदी, संजय झा, आरसीपी सिंह, अशोक चौधरी, विजेंद्र प्रसाद, हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी मौजूद रहे।