नीतीश कुमार आज सातवीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, लगातार चौथी बार बनेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है। एनडीए को बहुत हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री का भी चुनाव हो गया है। नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वह आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि इससे पहले बात चल रही थी कि नीतीश के अलावा बीजेपी से कोई और मुख्यमंत्री बन सकते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। नीतीश लगातार चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
रविवार को उन्हें एनडीए विधायकों की बैठक में उन्हें नेता चुना गया था। इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश किया। नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोमवार को दोपहर बाद 4 से 4.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश ने कहा राज्यपाल महोदय ने मुझे मुख्यमंत्री मनोनीत किया है।
इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग पर राजग के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई । इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी शामिल हुए थे।