Bihar : आज सुबह 11 बजे नीतीश कैबिनेट की पहली बैठ क
पटना –
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है। एनडीए को बहुत हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री का भी चुनाव हो गया है। नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बन गए। वह आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए। नीतीश लगातार चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। नीतीश कुमार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाये।
शपथ के अगले ही दिन यानि की आज नीतीश कुमार कैबिनेट की पहली बैठक होने वाली है। नीतीश कुमार के अलावा सोमवार को जेडीयू के पांच, बीजेपी के सात और वीआईपी के मुकेश सहनी और हम के संतोष सुम ने मंत्री पद की शपथ ली है। बीजेपी के मंगल पांडे, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं जेडीयू के मेवालाल चौधरी, शीला मंडल, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली थी।
जानकारी के मुताबिक, नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक आज 11 से 11.30 के बीच में होने वाली है। वहीं 23 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।