भारत

बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने दिया इस्तीफा, आज ही संभाला था पद

पटना –

बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने आज ही अपना कार्यभार संभाला था और आज ही पद से इस्तीफे दे दिया। राज्यपाल फागू चौहान ने मेवालाल चौदरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। दरअसल मेवालाल पर कृषि विश्वविद्यालय में वीसी रहते हुए नियुक्ति में घोटाले का आरोप है। पूर्व आईपीएस अमिताभ दास का तो आरोप है कि मेवालाल की पत्नी पूर्व विधायक नीता चौधरी की पिछले साल हुई संदिग्ध मौत के तार नियुक्ति घोटाले से जुड़े हो सकते हैं।

इस मामले की जांच के लिए अमिताभ दास ने डीजीपी को चिट्ठी लिखी है। मेवालाल के इस्तीफे के बाद विपक्ष एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया है। मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने दो ट्वीट किया है। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘मा. मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे। जय बिहार,जय हिन्द’|

अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि ‘मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है। जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया, थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया, घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया। असली गुनाहगार आप है। आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?’

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page