भारत
दिल्ली में बढ़ी ठंड, पारा 7.5 डिग्री, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली –
दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड में इजाफा होना शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह न्यूनतम पारे में और कमी आ सकती है। ऐसा हुआ तो दिल्ली में सर्दी का एक और रिकॉर्ड टूट जाएगा।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में सर्द मौसम ने पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 10 सालों में नवंबर के न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड है। बता दें कि पहले ही विभाग ने इस बात का अनुमान जताया था कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली का तापमान तेजी से नीचे आ सकता है।