कोरोनाभारत

दिल्ली और अब मध्य प्रदेश में फिर लग सकता है लॉकडाउन?

भोपाल –

देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। इससे देखते हुए राज्यों ने निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार मिनी लॉकडाउन की बात कर चुके है और अब मध्य प्रदेश ने भी कमर कस ली है। मध्य प्रदेश में जरूरत पड़ने पर सरकार फिर से लॉकडाउन भी लगा सकती है। दरसअल राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब पूछा गया कि क्या सरकार फिर से लॉकडाउन लगाने जा रही है तो उन्होंने कहा कि आज कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर बैठक होनी है और उस बैठक में यह विषय विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि जनसभा, बाजार में रात्रि का लॉकडाउन सहित सारे विषय हैं जिनके ऊपर विचार किया जाएगा। कोरोना के फिर से बढ़े मामले देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान आज दिन में राज्य के 7 जिला कलेक्टरों और 5 संभाग के आयुक्तों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित सभी बड़े शहरों में सरकार लॉकडाउन या कोई और पाबंदी लगा सकती है।

मध्य प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के 188018 मामले सामने आ चुके हैं और 3129 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हुई है। राज्य में हालांकि अबतक 175089 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं और सिर्फ 9800 ही एक्टिव मामले बचे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1363 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की जान गई है। बीते एक हफ्ते के दौरान मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बनकर सामने आए हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page