10वीं पास के लिए नौकरियां, भारतीय डाक में निकली 2582 वैकेंसी, परीक्षा और इंटरव्यू के बिना होगी भर्ती
नई दिल्ली – 10वीं पास के लिए नौकरी करने के लिए बेहतरीन मौका है। भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवको की 2582 भर्तियां निकाली गई है। दसवीं पास कोई भी युवक इसमें अप्लाई कर सकता है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू हो चुकी है जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 11 दिसंबर 2020 है।
पद और विवरण – 2582 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक पद भरे जाएंगे।
आयु – भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पद लिए अप्लाई करने उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है जबकि इसके लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयुसीमा का निर्धारण 12 नवंबर 2020 से किया जाएगा। बता दें कि अनुसूचित जाति, ओबीसी और दिव्यांग वर्ग वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
योग्यता – ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता के का दसवीं कक्षा में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है और इसी के साथ 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी की पढ़ाई होना भी जरूरी है।
कैसे होगा चयन – जिन उम्मीदवार ने अपने पहले ही प्रयार में 10वीं की परीक्षा पास की है उन्हें चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को चयन में किसी अलग तरह की वरीयता नहीं प्रदान की जाएगी।
खास बात यह है कि भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवा पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परीक्षा और इंटरव्यू को फेस नहीं करना पड़ेगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट का आधार उम्मीदवार द्वारा दसवीं कक्षा में पाए गए मार्क्स होगें। हायर क्वालीफिकेशन वाला कंडीडेट भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकता है, लेकिन चयन सिर्फ दसवीं के मार्क्स के आधार पर ही होगा।